कमियाॅ

कमियों से सफलताओं का गहरा नाता हैं ,
इन्सान् ये  तभी समझता हैं जब वो गिरता हैं।
असफलताएं इन्सान को जीने की ख्वाइश बताती है
कामयाबी हासिल करने की राह उसे मिल जाती हैं ।
पर मतलब ये नहीं की इंसान को 

हर क्षत्र मेंअसफल होना ज़रूरी हैं ।
बस हम सफल नहीं हो सकते 
यह अपने ख्वबो से निकलना ज़रूरी है।१।
सफल वो होता हैं जो अपने फैसले से 

दुनियाँ को बदलने की चाह रखता हो
वो हमेशा असफल होता हैं जो अपने फैसले का
दुनियाँ से अलग होने से डरता हो ।२।
ज़िन्दगी हज़ारों मौके देती हैं चलने वाले को 

बस फर्क इतना है की कोई गिर कर रुक जाता हैं 
तो कोई उठ कर फिर से चलने लग जाता है।
रुकने वाला वही रह जाता हैं और चलने वाला अंत मेँ 
अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाता हैं।३।
जो लोग सफल हुए है उनके रस्ते देख हैरान होते है लो

कभी उनके रास्तों पर चलने का जज्बा नहीं रखते है ।
अगर उनकी राह पर एक पैर भी रखो तो छाले पड़ जाते है
क्योंकि उनके हरएक कदम पर कठिनाइयों का पड़ाव आता है।४।
कुछ रास्ते देख रुक जाते हैं अनेक लोग तो कुछ

जो उने समज़ आता है वहां चले जाते हैं ।
अगर फिर अहसास हो उन्हें गलती का तो उन रास्तों को
सही बनाने में जुट जाते हैं और रुकने वाले वही रह जाते है ।५।
अगर चलने वाला गिरता भी हैं अपनी राह में तो भी

उससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं क्योकि वो अभी भी
अपनी मंजिल को पाने की चाह रखता है।
वो  उठता भी  और दूसरों को उठने का ज़ज्बात भी रखता है।६।
कमियां  किस में नहीं होती? ये प्रश्न अपने आप से पुछो....

चाँद रोशन करता हैं जहां को पर रोशनी उसकी नहीं होती
कोयल भले गाती हो मधुर पर रंग उसका  हैं ।
किसी के चेहरे पे दिखाई पड़ती हैं कमी तो
किसी के आँखों में होती  है कमियों की नमी।७।
हर एक प्राणी में उसकी एक खुबी होती है 

कोई अपनी खूबी को सफलता का हथियार बना लेता है
तो कोई अपनी कमियों को कोसते रह जाता हैं ।
कहा जाता है कि कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते है
तो कुछ लोग इत्तिहास के पन्नों में छा जाते हैं।८।
कलम से 
हर्षल जैन

KAMAIYA

There is a deep connection of successes with 
weaknesses insancies are only understood when they fall. 
Failures The desire to live a man tells us that 
he gets the way to achieve success. 
But it does not mean that human beings have to 

fail in  every area. 
Just we can not be successful  
, it is necessary to get out of your own happiness.1. 
Successful people who 

want to change the world by their decision,  
they are always unsuccessful, who 
fear 
their separation from the world of their decisions Life gives thousands of opportunities. The only 
difference to the walker  is that 
if someone stops falling, then one gets  up and starts walking again. 
The one who stops, remains the same, and the walking eventually goes to  
his destination.
Those who have succeeded, are surprised to see their roads, Lo Lo 

does not have the desire to walk on their paths. 
If you keep a leg on their way, then the bark is 
caused, because at every step, 
there is a problem of difficulties. Some stops 
waiting for a few. Many people go to the place where they are. 
If they realize their mistake then they 
get involved in making 
those paths right, and the ones who stay stop remain. Even if walking is falling, even in his own way, 
he does not make any difference to him because he still 
wants to get his destination. He also wakes up and keeps the emotions of others up. What is not the drawbacks? Ask yourself these questions ... the moon illumines where the light is not on her



Kole may sung, but the color on the sweet is his. 
Someone's face is visible, the deficiency is in 
someone's eyes, the humidity of the deficiency.7. 
Every creature has an 

advantage in it.  Someone makes a weapon of success in 
its own right, then someone is cursing their shortcomings. 
It is said that some people stumble and fall and 
some people fall in the pages of history. 
Pen  
Harshal Jain

Comments

Popular Posts